Corona Update : 24 घंटे में 2.38 लाख नए केस, 310 मरीजों की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
Corona Update : 24 घंटे में 2.38 लाख नए केस, 310 मरीजों की मौत
X

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले घटे हैं। सोमवार को कोरोना के 2 लाख 38 हजार 18 नए केस मिले हैं। इस दौरान 305 लोगों की मौत हुई और 1 लाख 57 हजार 421 मरीज ठीक भी हुए।

देश में फिलहाल एक्टिव केस की कुल संख्या 17 लाख 36 हजार 628 है। इससे पहले रविवार को 2 लाख 58 हजार 89 नए केस दर्ज किए गए थे। रविवार के मुकाबले सोमवार को 20,071 कम मामले आए हैं।

कोरोना के इलाज की नई गाइडलाइन में डॉक्टर्स को सलाह दी गई है कि वे मरीज को स्टेरॉयड्स देने से बचें। इससे ब्लैक फंगस जैसे दूसरे इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

कुछ दिन पहले ही कोविड टास्क फोर्स के चीफ ने दूसरी लहर में ड्रग्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल को लेकर पछतावा जाहिर किया था। नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर स्टेरॉयड्स जैसी ड्रग्स बहुत जल्दी और ज्यादा मात्रा में या फिर काफी लंबे समय तक दी जाती है, तो इससे सेकेंडरी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल एक्टिव केस: 17,36,628

कुल संक्रमित : 3,76,16,855

कुल रिकवरी: 3,53,84,922

कुल मौतें: 48,67,57

दिल्ली में लगातार चौथे दिन नए केस में गिरावट

दिल्ली में सोमवार को 12,527 नए कोरोना मामले दर्ज हुए। यह लगातार चौथा दिन है जब डेली केस में गिरावट हुई है। 13 जनवरी को 28,867 नए केस दर्ज हुए थे, 14 जनवरी को 24,343 मामले मिले,

15 जनवरी को 20,718, 16 जनवरी को 18,286 मामले और 17 जनवरी को 12,527 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 27.99% है। यहां रविवार के मुकाबले एक्टिव केस में 5,837 की गिरावट आई है। रविवार को 89,819 मामले दर्ज हुए थे, जो सोमवार को घटकर 83,982 रह गए।

Tags:    Corona cases
Next Story
Share it