भूकंप से दहला पूर्वोत्तर, असम के सोनितपुर में आया भूकंप.....

  • whatsapp
  • Telegram
भूकंप से दहला पूर्वोत्तर, असम के सोनितपुर में आया भूकंप.....
X


आज सुबह असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर इलाके में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है. जानकारी के मुताबिक 7 बजकर 55 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि लगातार दो झटके महसूस किए, जिसमें से पहला झटका कई मिनट तक महसूस किया गया है. भूकंप की खबर मिलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. असम के गुवाहाटी में कई जगह बिजली गुल हो गई है.

बताया जा रहा है कि भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं. पहला झटका 7 बजकर 55 मिनट पर महसूस किया गया. इसके थोड़ी देर बाद दूसरा झटका महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप की वजह से असम के कई घरों में दरारें आ गई हैं.

पहले बड़े झटके के बाद लोगों में डर का माहौल था. पहला सुबह 7:55 के आसपास और दूसरा झटका उसके कुछ मिनट बाद आया. इस भूकंप के बाद कई जगह इमारतों में दरारें देखी गई हैं. हालांकि जानमाल के नुकसान की अभी अधिक खबर सामने नहीं आयी है.

सीएम सर्वानंद सोनेवाल ने ट्वीट कर कहा कि असम में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है, मैं सभी के कुशल मंगल होने की कामना करता हूं, साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की सलाह देता हूं, और अभी बाकी जिलों से अपडेट ले रहा हूं.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it