पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा कोरोना संक्रमित
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा कोरोना संक्रमित
Meena Pandey | Updated on:23 Jan 2022 9:34 AM IST
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। देवेगौड़ा के कार्यालय ने शनिवार (22 जनवरी) को ये अधिकारिक बयान दिया है।
बयान में बताया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण तेज नहीं है और उनका उनका स्वास्थ्य स्थिर है। हालांकि उन्हें अभी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी इस खबर की पुष्टि की है कि देवेगौड़ा कोरोना संक्रमित हैं। बीएस येदियुरप्पा ने कन्नड़ के एक ट्वीट में लिखा, ""मुझे उम्मीद है कि वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जल्द ही कोरोना वायरस से ठीक हो जाएंगे।"
Tags: Corona update
Next Story