गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी...


देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 40 लाख के करीब है और इसकी चपेट में कई वीवीआईपी आ रहे हैं। अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।


सावंत ने ट्विटर पर लिखा, "मैं आप सबको बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं इसलिए मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मैं घर पर रहते हुई अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूंगा। जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।"


जानकारी के लिए बता दें कि प्रमोद सावंत से पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं। शिवराज और येदियुरप्पा ठीक भी हो चुके हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें जल संशाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं।


अराधना मौर्या


Tags:    goaChiefminister
Next Story
Share it