रेलवे का अहम फैसला: ट्रेनों में फिर से मिलेगा पका हुआ खाना।

  • whatsapp
  • Telegram
रेलवे का अहम फैसला: ट्रेनों में फिर से मिलेगा पका हुआ खाना।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण में कमी आने के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही रेलवे की ओर से महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा रहे हैं। अब रेलवे ने एक और अहम फैसला लेते हुए ट्रेनों में पका हुआ भोजन दिए जाने का एलान किया है।

रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में यात्रियों को फिर पका हुआ भोजन देने का आदेश जारी कर दिया है। पके भोजन की व्यवस्था कोविड-19 के प्रकोप के कारण रोक दी गई थी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को शुक्रवार को भेजे पत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा कि ट्रेन सेवाएं सुचारु रूप से शुरू हो चुकी हैं और कोविड रोकथाम के लिए देशभर के रेस्तरां, होटल और ऐसे अन्य स्थानों में लागू लोगों के प्रवेश संबंधी प्रतिबंधों में भी छूट मिली है।

ऐसे में रेलवे मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यात्रियों की जरूरत के मद्देनजर ट्रेनों में पके-पकाए भोजन की व्यवस्था फिर शुरू कर दी जाए। इससे पूर्व, नवंबर माह की शुरुआत में रेलवे ने ट्रेन सेवाएं सुचारु करने की घोषणा की थी। इसके बाद ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा लिया गया था।

Tags:    Indian Railways
Next Story
Share it