कोसी नदी का पानी नेशनल हाइवे पर पहुंचा, आवागमन प्रभावित

  • whatsapp
  • Telegram
X

पिछले तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनपद मुरादाबाद में कोसी नदी का पानी दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे पर पहुंच चुका है। जिसके चलते आवागमन तो प्रभावित हो रहा है । साथ ही दर्जन भर से अधिक गांव में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है।

किसानों की फसल और पशुओं का चारा भी पानी में पूरी तरह डूब कर बर्बाद हो चुका है। एडीएम फाइनेंस सत्यम मिश्रा ने कहा कि कोसी नदी का पानी हाइवे और अति संवेदनशील 8 से 10 में पहुंच चुका है। गावों खेत और मार्गो पानी से पानी भर चुका है ।

लेकिन खतरे की अभी कोई बात नही है एहतियात के तौर पर हमने राहत बचाव सम्बंधित टीमों और बाढ़ चौकियां को अलर्ट मोड़ पर रखा है । वहीं हाइवे पर पानी को बढ़ता देख पुलिस की टीमों को हाइवे पर मुस्तैद कर दिया गया है। वाहनों को सतर्कता बरतते हुए निकलवाया जा रहा है ।

Next Story
Share it