शुरूआती रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है

  • whatsapp
  • Telegram
शुरूआती रुझानों  में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है


हालांकि बीजेपी का दावा की वो कांग्रेस मुक्त सरकार बना देगी अभी दिखाई नहीं देता क्योंकि यूपी के लड़के के साथ राहुल ने यूपी में शुरूआती दौर में कमाल करते हुए शुरूआती बढ़त बना ली है हालांकि एनडीए बहुमत की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है |

अभी तक रुझानों में एनडीए २८८ सीट पर आगे चल रही है पर मुकाबला कांटे का है जहाँ इंडिया गठबंधन भी दो सौ से ज्यादा सीट पर आगे चल रही है |

भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सोचने का विषय है की जिस उत्तर प्रदेश में उन्होंने इतना काम किया वहां वो क्यों हार रहे है | ये सोचनीय बात है | स्मृति ईरानी अभी तक खबर मिलने तक २० हजार वोटो से पीछे चल रही है |

भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर २७२ तक पहुंचते दिखाई नहीं दे रहे है पर ये कहा जा सकता है की सरकार तो बीजेपी की बनेगी पर विपक्ष को एक उम्मीद की किरण मिली है |

Next Story
Share it