अब नेशनल वॉर मेमोरियल में जलेगी अमर जवान ज्योति;इंडिया गेट से आज लौ को स्थान्तरित किया जाये गा

  • whatsapp
  • Telegram
अब नेशनल वॉर मेमोरियल में जलेगी अमर जवान ज्योति;इंडिया गेट से आज लौ को स्थान्तरित किया जाये गा
X

देश की राजधानी दिल्ली में 50 साल से इंडिया गेट पर भारत-पाक युद्ध के शहीदों की याद दिलाती है अमर जवान ज्योति को गणतंत्र दिवस से पहले यहां से शिफ्ट किया जा रहा है। अब यह ज्योति इंडिया गेट की जगह नेशनल वॉर मेमोरियल पर प्रज्जवलित होगी। अमर जवान ज्योति की मशाल को शुक्रवार दोपहर शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल लाया जाएगा और लौ को वॉर मेमोरियल की ज्योति में ही मिला दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे।

भारत-पाक युद्ध के शहीदों की याद दिलाती है अमर जवान ज्योति

अमर जवान ज्योति को पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में शहीद होने वाले 3,843 भारतीय जवानों की याद में बनाया गया था। इसे पहली बार 1972 में प्रज्जवलित किया गया था। तत्कालीन PM इंदिरा गांधी ने 26 फरवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था।नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण केंद्र सरकार ने 2019 में किया था। इसे 1947 में देश की आजादी के बाद से अब तक शहादत दे चुके 26,466 भारतीय जवानों के सम्मान में निर्मित किया गया था। 25 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्मारक का उद्घाटन किया था।

Next Story
Share it