रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दिया मुफ्त सफर का तोहफा

  • whatsapp
  • Telegram
रक्षाबंधन के मौके पर  हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दिया मुफ्त सफर का तोहफा
X

रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है और रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा दिया है। रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चे के साथ मुफ्त सफर कर पाएगी। अधिकारियों का दावा है कि महिलाएं अपने बच्चें के साथ हरियाणा में कहीं पर भी आ जा सकेगी।

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि महिलाएं व 15 साल के बच्चे को रक्षाबंधन पर रोडवेज की बस में मुफ्त सफर के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी लेकिन पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते इसकी अनुमति नहीं दी गई। लेकिन इस समय कोरोना संक्रमण के मामलों काफी कम है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

बस में सफर करने के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा और फेस मास्क लगाना होगा।

Next Story
Share it