प्रसिद्ध गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी का निधन

  • whatsapp
  • Telegram

प्रसिद्ध गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी का 15 फरवरी की तड़के 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गायक ओएसए- ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया और आवर्तक छाती के संक्रमण से पीड़ित थे। इसी साल की शुरुआत में उनका इलाज भी हुआ था। वह 29 दिनों तक जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में अस्पताल में भर्ती रहे। ठीक होने के बाद, उन्हें 15 फरवरी को छुट्टी दे दी गई, हालांकि, अगले दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई। बप्पी दा को गंभीर अवस्था में वापस अस्पताल लाया गया, और घंटों बाद करीब 11.45 बजे बीमारी के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। बप्पी दा को 2021 में COVID-19 संक्रमण का सामना करना पड़ा था और वह पिछले एक साल से OSA से पीड़ित थे।

समय के साथ, उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया और ठीक होकर बाहर चले गए। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो सका।

प्रधानमंत्री ने दिग्गज गायक और संगीतकार श्री बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज गायक और संगीतकार श्री बप्पी लाहिड़ी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

"श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सबको मोह लेने वाला और विभिन्न भावनाओं की अभिव्यक्ति के सौंदर्य में पिरोया हुआ था। हर पीढ़ी के लोग उनके संगीत से जुड़ जाते थे। उनके हँसमुख स्वभाव की सबको याद आयेगी। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति!"


Next Story
Share it