पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने से खलबली, जांच में जुटी ट्विटर की टीम...

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने से खलबली, जांच में जुटी ट्विटर की टीम...
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैकरों ने हैक कर लिया। ट्विटर ने इस बात की पुष्टि भी की है। हैकर ने पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए और क्रिप्टों करेंसी से जुड़े कई ट्वीट किए गए। हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग भी की है। हालांकि तुरंत ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए। पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर प्रवक्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- 'हम इस स्थिति से अवगत हैं और अकाउंट की सिक्यॉरिटी के कुछ कदम उठाए हैं। हम इस पूरे हालात की जांच कर रहे हैं, हालांकि अन्य खातों के प्रभावित होने के बारे में हमें अभी कोई जानकारी है।'

कई प्रमुख हस्तियों के अकाउंट हुए हैं हैक

गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में, कई प्रमुख हस्तियों के खाते हैक कर लिए गए थे। हैकर्स ने ट्विटर के आंतरिक सिस्टम तक पहुंच कर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अरबपति बिजनेस टायकून एलोन मस्क के खातों को हैक कर लिया था। साथ ही उबेर और ऐप्पल के कॉरपोरेट खातों से भी छेड़छाड़ की बात सामने आई थी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने तो अपना अकाउंट दोबारा हैक होने के बाद सोशल मीडिया छोड़ने का एलान कर दिया था।

अराधना मौर्या

Tags:    PMO
Next Story
Share it