प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा-एक दीया जवानों के लिए जलाएं......

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा-एक दीया जवानों के लिए जलाएं......
X


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अपने मंगल संदेश में पीएम ने लिखा कि सभी देशवासियों को त्योहार की हार्दिक मंगलकामनाएं। पीएम ने एक और ट्वीट करके सभी देशवासियों से आज इस पावन पर्व के मौके पर अपने घर और आस-पास एक दिया देश के बहादुर जवानों के नाम भी जलाने की अपील की है। आज पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है। देश-दुनिया में दिवाली अथवा दीपावली की रौनक देखने को मिल रही है। मंदिरों से लेकर घरों तक को दीयों और लाइटों से सजाया गया है। दिवाली के मौके पर बधाई देने का सिलसिला जारी है।

इसके पहले दिवाली की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, सभी देशवासियों और विदेशों में बसे भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दीवाली की शुभकामनाएं दी है। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा, 'दीपावली का यह पवित्र पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि लाए, सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।'

अराधना मौर्या

Next Story
Share it