कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन से सड़को पर लगा लम्बा जाम

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन से सड़को पर लगा लम्बा जाम

केंद्र के तीन कृषि कानूनों को एक साल पूरा होने पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) द्वारा इनके खिलाफ आज दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। शिअद ने गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद तक होने वाले अपने इस प्रदर्शन को 'ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च' का नाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, शिअद के विरोध मार्च के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और शंकर रोड इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही ऐहतियातन दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाली सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

शिअद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त होने तक हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। प्रदर्शन के दौरान कई किसान मारे गए हैं और कई अभी भी राज्य की सीमाओं पर बैठे हैं। बता दें कि, मार्च को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर भारी जाम लग गया है और लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Next Story
Share it