राजस्थानः बेरोजगारों की हालत से दुखी CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट ने दिया इस्तीफा

  • whatsapp
  • Telegram

राजस्थान में भर्तियों को लेकर उठ रहे विवादों के बीच सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. झुंझुनूं जिले के रहने वाले विकास जाखड़ ने अपना इस्तीफा भेज दिया है | विकास जाखड़ को बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया है. जाखड़ ने सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेट के पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति के नाम अपनी यूनिट हेड को भेजा है |

जाखड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखा है कि राजस्थान में भर्ती में धांधलियां हो रही हैं जिससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. विकास जाखड़ ने भर्तियों में भ्रष्टाचार रोक पाने में राजस्थान सरकार को नाकाम बताते हुए इन भर्तियों के भ्रष्टाचार का कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डीपी जरोली और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को बताया है |

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विकास जाखड़ ने कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे लगातार खिलवाड़ से वे दुखी हैं | इसलिए उन्होंने सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है |

जाखड़ ने अपना इस्तीफा सीआरपीएफ के मुख्यालय भेज दिया है | दस साल से पहले नौकरी से इस्तीफा देते हैं तो ट्रेनिंग समेत सरकार का उनपर किया खर्चा लौटाना होगा. शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ ने बताया कि उन्होंने करीब सवा चार लाख रुपए जमा भी करवा दिए हैं |


Next Story
Share it