पीएम के आगमन पर काशी में विशेष भोजन व्यवस्था की शुरूआत

  • whatsapp
  • Telegram

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रस्ताव पर संस्कृत विद्यालयों से प्राप्त मांग के अनुसार विद्यार्थियों को एवं विभिन्न अस्पतालों में तीमारदारों को ज़्यादा संख्या में भोजन उपलब्ध कराने की इस योजना का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के दिन द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना न केवल विद्यार्थियों और तीमारदारों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, बल्कि समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को भी बढ़ावा देगी।

20 अक्टूबर को प्रथम चरण में लगभग 3000 लाभार्थियों को भोजन वितरण से प्रारंभ कर यह योजना 5000 तक लाभार्थियों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु लक्षित है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा नाट्यकोटम संस्था के सहयोग से यह योजना लागू की जा रही है।


मंदिर न्यास का लक्ष्य है कि सामाजिक प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

Next Story
Share it