इन 8 तरीकों से हो सकता है काबू, Wedding Season: वेडिंग सीजन में बढ़ेगी कोरोना की रफ्तार!

  • whatsapp
  • Telegram
इन 8 तरीकों से हो सकता है काबू, Wedding Season: वेडिंग सीजन में बढ़ेगी कोरोना की रफ्तार!
X


शादियों का सीजन (Wedding season) शुरू होते ही कोरोना के मामले बढ़ने का खतरा तेज हो गया है। सर्दियों में कोरोना (Corona in Winters) से बड़ी तबाही की चेतावनी एक्सपर्ट पहले ही दे चुके हैं। शादी-समारोह में बड़े पैमाने पर भीड़ को रोकने के लिए राज्य स्तर पर सरकारें गाइडलाइंस जारी कर चुकी हैं। दिल्ली-यूपी की शादियों में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। शादी-समारोह में निजी तौर पर कुछ विशेष सावधानियां बरतने से भी कोरोना संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है।

Senitizer: एंट्री गेट, खाने की टेबल या अन्य जगहों पर सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करवाएं। बिना मास्क के लोगों को मैरिज हॉल में एंट्री न दे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लोगों से निश्चित दूरी बनाएं रखें।

High efficiency particulate air: मैरिज हॉल प्रबंधकों को अपने यहां 'हाई एफिशिएंसी पर्टिक्यूलेट एयर' (HEPA) की सुविधा देनी चाहिए। ये तकनीक 99 प्रतिशत हवा को फिल्टर करके वायरस फैलने का खतरा कम कर सकती है।

Raw food से सावधान: चूंकि कोरोना सरफेस पर कई घंटों तक एक्टिव रहता है, इसलिए खाने-पीने की चीजों को लेकर भी सतर्क रहें। सलाद, फल, दही, कच्चा पनीर या कच्ची सब्जियां खाने से बचें। रॉ फूड की बजाय पका हुआ खाना ही खाएं। इसके अलावा कैटरर्स भी हाइजीन का खास ध्यान रखें।

मेहमानों की लिस्ट: शादी-समारोह से पहले मेहमानों की लिस्ट तैयार कर लें। केवल उन लोगों को इनवाइट करें जो बेहद करीबी हैं। शादी के अलग-अलग फंक्शन में अलग-अलग लोगों को इनवाइट करें। ऐसा करने से आप ज्यादा लोगों को बुला सकेंगे और भीड़ भी नहीं इकट्ठा होगी।

ऋषि जयसवाल।

Next Story
Share it