नैनो मैटेरियल्स, नैनोटेक्नोलाजी और ऊर्जा में किया काम, कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित
नैनो मैटेरियल्स, नैनोटेक्नोलाजी और ऊर्जा में किया काम, कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित
नैनो मैटेरियल्स, नैनोटेक्नोलाजी और ऊर्जा में किया काम, कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित
- Story Tags
- nano materials
- nanotechnology
नैनो मैटेरियल्स, नैनोटेक्नोलाजी और ऊर्जा में किया काम, कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित
मऊ जिला के ग्राम बनियापुर के रहने वाले राजेश की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा मऊ में हुई। डॉ. राजेश कुमार एक दशक से भी अधिक समय से कार्बन नैनो मटेरिअल्स (ग्रेफीन, कार्बन नैनो ट्यूब) का निर्माण और उसका उपयोग ऊर्जा के क्षेत्र और कई देशों के वैज्ञानिकों के साथ कर चुके है। अभी तक इसके 85 से ज्यादा शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है।
डॉ राजेश ने कई तरह के नैनो मटेरियल जो ऊर्जा संचय और रूपांतरण में प्रयुक्त होते है, उनका निर्माण किया है। इन नैनो मैटेरियल्स का उपयोग बैटरी और सुपर-कपैसिटर में इलेक्ट्रोड के रूप में कर इनकी ऊर्जा संचयन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इन नैनो मटेरियल से बने ऊर्जा संचय युक्ति को वाहनों में लगा कर पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने उनको बधाई दी है।