Unlock 5 में सिनेमा हॉल खोलने की दी जा सकती है इजाजत, अनलॉक का चौथा चरण बुधवार से हो रहा खत्म....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
Unlock 5 में सिनेमा हॉल खोलने की दी जा सकती है इजाजत, अनलॉक का चौथा चरण बुधवार से हो रहा खत्म....


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के इरादे से मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन के कारण ठप हो चुकी आर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक की घोषणा की थी। 30 सितंबर यानी कल अनलॉक के चौथे चरण के खत्म होते ही देश इसके पांचवे चरण में प्रवेश कर जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आज किसी भी वक्त इसके लिए गाइडलाइन्स जारी किए जा सकते हैं।

माना जा रहा है कि अनलॉक 5 में नागरिकों को कुछ और ढील दी जा सकती है। अनलॉक 5 में क्या खुलेगा और क्या नहीं खुलेगा इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने एक अक्टूबर से रेस्टोरेंट को खोलने के लिए गाइडलाइन तैयार की है। कुल मिलाकर अब तक बेहद जरूरी सेवाओं की ही अनुमति दी गई है जबकि मनोरंजन स्थलों- मसलन सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि नहीं खोले गए हैं। सार्वजनिक समारोहों के आयोजन की इजाजत भी नहीं दी गई है। वहीं, स्कूल-कॉलेजों और ट्रेनों को भी पूरी तरह नहीं खोला गया है। ऐसे में अनलॉक 5 के तहत आज आनेवाली गाइडलाइंस में इनकी इजाजत की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, प्राथमिक स्कूलों को खोलने की संभावना नहीं के बराबर है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it