2022 तक सभी गांव तक इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान शुरू
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान को लॉन्च करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का इरादा भारत को...
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान को लॉन्च करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का इरादा भारत को...
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान को लॉन्च करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का इरादा भारत को सॉफ्टवेयर उत्पादन का बड़ा केंद्र बनाने का है सभी गांव में ब्रॉडबैंड की उपलब्धता से कनेक्टिविटी के साथ डाटा स्पीड बढ़ने से यह लक्ष्य पाना आसान होगा इस मिशन का उद्देश्य 2022 तक देश के सभी गांव में ब्रॉडबैंड पहुंचा कर मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करना तथा डाटा स्पीड को बढ़ाना है ।
उन्होंने यह भी कहा कि इसी साल 15 अगस्त को लाल किला से दिए गए अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा था कि राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान के जरिए सरकार पूरे देश को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और ब्रॉडबैंड सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों के साथ मिलकर निवेश करेगी ।
उन्होंने मिशन को कामयाब बनाने के लिए राज्य सरकारों का सहयोग भी मांगा है और उनसे अपने यहां उचित ऑप्टिकल फाइबर इंडेक्स तैयार करने की अपील की है ।रविशंकर ने कहा कि ब्रॉडबैंड और डिजिटल इंडिया के महत्व को इससे समझा जा सकता है कि इसी की बदौलत आधार और यूपीआई का देश में विकास हुआ ।
जिनकी आज दुनिया भर में चर्चा हो रही है यूपीआई की तारीफ गूगल के मुखिया सुंदर पिचाई ने भी की है ।आज देश में 25 हजार से ज्यादा स्टार्ट अप कार्य कर रहे हैं । जिनमें 25 का टर्नओवर एक अरब से ज्यादा है आईआईटी से निकलने वाले छात्र नौकरी की तलाश करने के बजाय नौकरी देने की बात करने लगे हैं उन्होंने टेलीकॉम अफसरों तथा उद्योग से कहा कि सरकार ने सारी जरूरी नीतियां बना दी हैं अब आपको काम करना है और अभियान को समय सीमा के भीतर पूरा करके दिखाना है । सरकार देश को सॉफ्टवेयर उत्पादन का बड़ा केंद्र बनाने की तैयारी कर रही है ।