लापरवाह है चीन, खुद फायरिंग करके लगा रहा है भारतीय सेना पर आरोप

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लापरवाह है चीन, खुद फायरिंग करके लगा रहा है भारतीय सेना पर आरोप


रंजीत कुमार

पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर चीन दावा कर रहा है,कि भारतीय सेना की ओर से फायरिंग की गई है, लेकिन इस अफवाह को भारत सरकार ने झुठला दिया. चीन एलएसी पर खुद फायरिंग करके भारतीय सेना पर आरोप लगा रहा है. लेकिन भारत ने चीन का काला चिट्ठा पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया है. भारत ने बयान जारी कर कहां है कि पीएलए के जवानों ने उकसावे की कार्रवाई की है. भारत ने दावा किया है, कि भारतीय सेना ने एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी सीमा पर फायरिंग नहीं की है, और न ही सीमा पार किया है. बल्कि कुछ जगहों पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने ही फायरिंग की है.

दरअसल चीनी सेना ने दावा किया है कि सोमवार की रात पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए करते हुए फायरिंग की. आज मंगलवार को भारतीय सेना ने पलटवार जवाब दिया है, कि ड्रैगन सेना खुद फायरिंग की और आरोप हम पर लगा रहा है. भारत में इस मामले पर कहा चीन अपने बातों पर खरा नहीं उतर रहा है और समझौते के उल्लंघन कर रहा है और आक्रमण रवैया अपना रहा है.

जबकि सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

Next Story
Share it