भारतीय वायुसेना में आज शामिल होंगे राफेल विमान, वायुसेना की ताकत में होगा कई गुणा इजाफा....

  • whatsapp
  • Telegram
भारतीय वायुसेना में आज शामिल होंगे राफेल विमान, वायुसेना की ताकत में होगा कई गुणा इजाफा....
X


फ्रांस से खरीदा गया बहुप्रतिक्षीत अत्याधुनिक लड़कू विमान राफेल आखिरकार गुरूवार को वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल होगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस के उनके समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार शिरकत करेंगे। राफेल विमानों का निर्माण फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने किया है। वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि राफेल विमानों को बल के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी जाएगी।

29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर उतरे थे फ्रांस से आए पांच राफेल विमान

इससे पहले मंगलवार को भी यहां अंबाला छावनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दाैरान राफेल विमानों को प्रदर्शित किया गया। इन्‍हें वायुसेना के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्‍यों ने देखा। इस मौके पर 10 सितंबर को होने वाले समारोह के लिए एयरफोर्स स्टेशन में रिहर्सल भी किया गया।

राफेल विमान हवा में दिखाएंगे दम, विमानों को दी जाएगी वाटर कैनन की सलामी

अंबाला नौसैनिक अड्डे में राफेल विमान का औपचारिक अनावरण पारंपरिक रूप से आयोजित सर्व धर्म पूजा के साथ किया जाएगा। इस मौके पर राफेल विमान हवाई करतब दिखाएंगे जिसमें तेजस विमान के साथ सारंग एयरोबेटिक टीम भी शामिल होगी। इसके बाद में, राफेल विमान को पारंपरिक तरीके से वाटर कैनन की सलामी दी जाएगी। समारोह का समापन वायुसेना के 17वें स्क्वाड्रन में राफेल विमान को विधिवत शामिल किए जाने के साथ होगा। आयोजन के बाद भारतीय और फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल की द्विपक्षीय बैठक होगी।

अराधना मौर्या

Tags:    Air Force
Next Story
Share it