आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान में गुर्जर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं
आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान में गुर्जर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। शनिवार को भरतपुर के अड्डा गांव में गुर्जरों की महापंचायत चल रही है। इस आंदोलन...
आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान में गुर्जर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। शनिवार को भरतपुर के अड्डा गांव में गुर्जरों की महापंचायत चल रही है। इस आंदोलन...
आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान में गुर्जर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। शनिवार को भरतपुर के अड्डा गांव में गुर्जरों की महापंचायत चल रही है। इस आंदोलन के उग्र होने की आंशका के चलते रात 12 बजे तक तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर कर दी गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर आरएससी और एसटीएफ की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं। रेलवे ने दिल्ली-मुबंई रेल ट्रैक की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवानों को आंदोलनस्थल के आस-पास तैनात किया है।
बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की बात फ़ोन पर राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना से हुई थी। फ़ोन पर अशोक चांदना ने 3 घंटे में पीलूपुरा पहुंचने की बात कही थी। परन्तु, इसी बीच महापंचायत में आये युवाओं ने अड्डा बयाना में दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक की पटरी उखाड़ दी। पटरी पर कब्जा करने के साथ ही जगह-जगह गड्ढ़े कर दिए गए. राज्य सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि सरकार ने गुर्जरों सहित पांच जातियों को एमबीसी में आरक्षण दिया गया है। यह मामला नौवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से दो बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा जा चुका है। इस पर बैंसला चांदना के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें धरना स्थल पर बुलाया। चांदना ने कहा कि वे जयपुर से बाहर हैं। अभी नहीं आ सकते। इस पर कर्नल ने कहा कि वे भले ही हेलीकॉप्टर से आएं, लेकिन यहां पहुंच जाएं। इस पर चांदना ने तीन घंटे में पीलूपुरा पहुंचने का आश्वासन दिया।
अराधना मौर्या