श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंकों का हड़ताल
सरकार की जन विरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी केन्द्रीय श्रमिक संगठनो (बीएमएस के अलावा ) एवं स्वतंत्र फेडरेशनो (बैंक तथा बीमा सहित)...
सरकार की जन विरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी केन्द्रीय श्रमिक संगठनो (बीएमएस के अलावा ) एवं स्वतंत्र फेडरेशनो (बैंक तथा बीमा सहित)...
सरकार की जन विरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी केन्द्रीय श्रमिक संगठनो (बीएमएस के अलावा ) एवं स्वतंत्र फेडरेशनो (बैंक तथा बीमा सहित) द्वारा दिनांक 26 नवम्बर 2020 को देशवयापी एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है l
इस संबंध में ए.आई.बी.इ.ए. के निर्देशानुसार आज आहूत की गई एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल वाराणसी मे पूर्ण सफल रहा l
ए.आई.बी.इ.ए. द्वारा लिये गये निर्णय के अनुपालन में यू.पी बैंक एंमपलोयीज यूनियन वाराण़सी ईकाई के बैनर तले सभी साथियों द्वारा पंजाब नैशनल बैक के मंडल कार्यालय. इंडियन बैंक (पूर्व इलाहाबाद बैंक ) के अंचल कार्यालय, बैंक औफ इंडीया, केनरा बैक| यूनियन बैक. यूको बैक, के अंचल कार्यालय व अन्य राष्ट्रीयकृत बेंकों की समस्त शाखाओं मे पूर्ण तालाबन्दी के उपरांत नदेसर स्थित इलाहाबाद बैंक के अंचल कार्यालय पर प्रात : 11 बजे कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कौ आर. बी.चौबे अध्यक्ष यू.पी एंपलोयीज यूनियन वाराण़सी ईकाई के नेतृत्व मे विशाल सभा का आयोजन किया !! सभा को सम्बोधित करते हुए कौ. आर बी चोबे ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण अकेले वाराणसी में राष्ट्रिय बेंकों की लगभग 300 शाखाओं मे 1500 कर्मचारी हड़ताल पर रहे व तालाबन्दी के कारण कैश , समाशोधन. अंतरण , नेफट.आर. टी. जी एस नहीं होने के कारण लगभग 1400 चेको का निस्तारण नहीं हुआ व लगभग 400 करोड रूपये का नुक्शान हुआ !!!
कौ.चोबे ने यह भी कहा की मांगे नहीं माने जाने पे लडाई और तेज की जायेगी !! बन्दी व सभा मे कौ. चौबे के अतिरिक्त. प्रमोद द्विवेदी , एस ,के सेठ. अरूण सहगल, ईमरान अली , संतोष कुमार यादव ,शितला दूबे , पी . के .घोष , विजय कुमार , कमल राय , रजनीश मेहरोत्रा , प्रदीप द्वीवेदी, आनंद कुमार ,अरूण ओझा, अरूण तिवारी इत्यादी ने किया !