भारत को मिला एक और चमचमाता 'यॉर्कर मैन'!
भारत को मिला एक और तेज़ गेन्दबाज़। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहाँ मैं टी नटराजन की योग्यता से काफी प्रभावित हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे...
भारत को मिला एक और तेज़ गेन्दबाज़। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहाँ मैं टी नटराजन की योग्यता से काफी प्रभावित हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे...
भारत को मिला एक और तेज़ गेन्दबाज़। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहाँ मैं टी नटराजन की योग्यता से काफी प्रभावित हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया की खराब परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी से उनकी पहचान बनी है। उन्होंने कहाँ की टी नटराजन ने टीम में अपनी जगह अपने अच्छे प्रदर्शन से बनाई हैं। विराट भी टी नटराजन के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि वह निश्चित तौर पर भारत के लिए इस दौरे की खोज रहे हैं। कोहली ने भी इस पर सहमति देते हुए कहाँ हैं कि यह 'यॉर्कर मैन' अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के लिए अहम साबित हो सकता है। टी नटराजन ने केनबरा में तीसरे वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए।
टी20 के आखिरी मैच में कोहली ने मंगलवार को कहाँ, 'नटराजन का विशेष जिक्र करना चाहूंगा. (मोहम्मद) शमी और जसप्रीत (बुमराह) की गैरमौजूदगी में उसने अच्छी जिम्मेदारी निभाई और दबाव की परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की।' उन्होंने उनकी प्रसंसा में कहाँ कि वे बेहद धैर्यवान, विनम्र और कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी लग रहा है। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है।'
उन्होने कहाँ भारत को आने वाले साल में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। कोहली ने कहाॅं कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर पुर्ण विश्वास हैं वे अपनी मेहनत और लगन से इस वर्ल्ड कप जितने की कोशिश करेंगे।
अदिती गुप्ता