रक्षा मंत्री ने भी ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़..

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रक्षा मंत्री ने भी ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़..

.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन, सेना के आर आर अस्पताल में ली वैक्सीन। बोले- पूरी तरह से सुरक्षित है वैक्सीन। वैक्सीन लगवाने के बाद डाक्टरों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा इतने कम वक्त में वैक्सीन विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों और डाक्टरों को सलाम।

बता दें कि, कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ है। इस दौरान 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी के चलते इस उम्र के सरकार के सभी मंत्री वैक्सीनेशन करा रहे हैं।


स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा, "मैं और मेरी पत्नी ने अस्पताल में अपनी-अपनी डोज़ के लिए 250 रुपये देकर ये वैक्सीन लगवाया है। जो लोग वैक्सीन को अफोर्ड कर सकते हैं वे निकट के किसी भी निजी अस्पताल में जाकर इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। देशवासियों से अपील है कि वैक्सीन लगवाएं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it