गुड फ्राइडे के दिन पीएम मोदी ने प्रभु यीशु के संघर्षों को किया याद, ट्वीट कर कही ये बात....

  • whatsapp
  • Telegram
गुड फ्राइडे के दिन पीएम मोदी ने प्रभु यीशु के संघर्षों को किया याद, ट्वीट कर कही ये बात....
X



प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु की याद में आज गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ट्वीट कर प्रभु यीशु के संघर्षों को याद किया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गुड फ्राइडे हमें जीसस क्राइस्ट के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है. वो करुणा का एक आदर्श अवतार थे, जिन्होंने अपना जीवन जरुरतमंदों की सेवा में बिता दिया'.



बता दें कि गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों का यह त्योहार ईस्टर संडे से ठीक पहले वाले शुक्रवार को मनाया जाता है. इस दिन ईसाई धर्म के लोग यीशु मसीह के क्रूस को याद करते हैं. लगभग दो हजार साल पहले यरुशलम के गैलिली प्रांत में ईसा मसीह लोगों को मानवता और अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते थे. लोग उनको ईश्वर मानते थे और उनके बताए रास्ते पर चलने लगे.

लेकिन कुछ धार्मिक अंधविश्वास करने वाले उनसे चिढ़ते थे और उनको लगता था कि यीशु लोगों को बहका कर अपने पीछे लगा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों ने यीशु पर राजद्रोह का आरोप लगाया और रोम के शासक पितालुस से उनकी शिकायत की और कहा कि वो खुद को ईश्वर का पुत्र बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. प्रभु यीशु ने अपना संपूर्ण जीवन लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था. गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी रविवार के दिन प्रभु यीशु फिर से जीवित हो गए थे और 40 दिन तक लोगों के बीच जाकर उपदेश देते रहे. प्रभु यीशु के दोबारा जीवित होने की इस घटना को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है.

अराधना मौर्या

Tags:    good fridaypm modi
Next Story
Share it