कोरोना के हालात पर बोले पीएम मोदी- जो कष्ट देशवासियों ने सहा, उसे मैं भी महसूस कर रहा, लेकिन भारत हिम्मत नहीं हारेगा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे....

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के हालात पर बोले पीएम मोदी- जो कष्ट देशवासियों ने सहा, उसे मैं भी महसूस कर रहा, लेकिन भारत हिम्मत नहीं हारेगा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे....
X

देश में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी को अदृश्य दुश्मन करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में जो देशवासियों ने कष्ट सहा है, उसे मैं भी महसूस कर रहा हूं।

पीएम ने कहा कि दूसरी लहर के मुकाबले के लिए सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। देश इस लड़ाई में विजय हासिल करेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक लाभ की आठवीं किस्त जारी करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे मोदी ने टीके को कोरोना से बचाव का बहुत बड़ा माध्यम बताते हुए कहा कि देश भर में टीकों की 18 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं।

बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियो ने सहा है, अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे है, तकलीफ से गुजरे है वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है।

इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगाएं। ये टीका हमें कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच देगा, गंभीर बीमारी की आशंका को कम करेगा। बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it