तूफान यास के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई शीर्ष अधिकारियों की बैठक, शाह भी रहेंगे मौजूद.....
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान 'यास' के संभावित खतरे से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...


बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान 'यास' के संभावित खतरे से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान 'यास' के संभावित खतरे से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान साइक्लोन से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात का जायजा लेने के लिए खुद नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक यास चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है। इसके अलावा 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है।
संभावित खतरे से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने चार युद्धपोतों के अलावा कई विमानों को भी तैनात कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर चक्रवाती तूफान यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की भी बैठक हुई। बता दें कि यह बैठक PM मोदी की बैठक से पहले हुई है।
कैबिनेट सचिव गाबा की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग के दौरान यास से निपटने के लिए केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों, एजेंसियों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई थी।
बैठक में गृह, विद्युत, शिपिंग, दूरसंचार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, नागरिक उड्डयन एवं मत्स्य पालन मंत्रालयों के सचिव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, एनडीएमए के सदस्य सचिव, आईडीएस के प्रमुख और तटरक्षक बल, एनडीआरएफ और आईएमडी के महानिदेशक शामिल हुए थे।
अराधना मौर्या