पटना में इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इंपोर्ट्स कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा को रद्द करने की मांग करने पहुंचे डॉक्टर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

  • whatsapp
  • Telegram
पटना में इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इंपोर्ट्स कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा को रद्द करने की मांग करने पहुंचे डॉक्टर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
X

वैश्विक महामारी के कारण लगभग सभी बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है, इस बीच इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इंपोर्ट्स कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट यानी INI CET 2021 को स्थगित करने की मांग तेज हो गई है। आपको बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 16 जून 2021 को आयोजित होने वाली आईएनआई सीईटी परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग करते हुए 26 डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह परीक्षा स्नातकोत्तर अध्ययन के क्षेत्र में उच्च अध्ययन में प्रवेश करने के लिए आयोजित की जाती है। दायर की गई याचिका में कहा गया कि 16 जून को परीक्षा आयोजित कराना पीजी परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा NEET PG परीक्षा, 2021 को चार महीने के लिए स्थगित करने के संबंध में दिए गए आश्वासन की घोर अवहेलना है. पीएमओ से यह भी कहा गया था कि परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को कम से कम एक महीने का समय दिया जाए।

गौरतलब है कि पहले या परीक्षा 8 मई को होनी थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया जिसके बाद 27 मई को नोटिस जारी करके कहा गया कि परीक्षा 16 जून को करवाई जाएगी और छात्रों को मात्र परीक्षा के 19 दिन पहले सूचित किया गया था।

वहीं महामारी के इस दौर में पीएम मोदी ने भी छात्रों से कोरोना के मरीजों के ईलाज में सहयोग करने की अपील की थी, इसपर छात्रों ने कहा कि 12-12 घंटे की कोविड ड्यूटी करने के बाद इतनी जल्दी एग्जाम की तैयारी कैसे कर लें? साथ ही महामारी के इस दौर में वे मानसिक रूप से परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं।

इसीलिए वे इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इंपोर्ट्स कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन और मास्टर ऑफ चिरुर्गी जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है. ये कोर्स दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, जोधपुर, बेंगलुरु, पुडुचेरी और पीजीआई चंडीगढ़ सहित आठ एम्स द्वारा पेश किए जाते हैं।


नेहा शाह

Next Story
Share it