कश्मीर और चीन के मुद्दे पर बोले सीडीएस जनरल बिपिन रावत कहा- भारतीय सेना से झड़प के बाद चीन को समझ आया सैनिकों को बेहतर ट्रेनिंग देने की जरूरत

  • whatsapp
  • Telegram
कश्मीर और चीन के मुद्दे पर बोले सीडीएस जनरल बिपिन रावत कहा- भारतीय सेना से झड़प के बाद चीन को समझ आया सैनिकों को बेहतर ट्रेनिंग देने की जरूरत
X


सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि गलवान घाटी में भारतीय सेना के साथ हुई झड़प के बाद चीन को ये समझ आ गया है कि उनको बेहतर ट्रेनिंग करने और तैनाती में बदलाव लाने की जरूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते पर कहा कि सीमाओं पर शांति दोनों देशों के लिए अच्छी है और हम इसका स्वागत करते हैं।

आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को मीडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि पिछले साल जून में गलवान घाटी और वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर हालिया घटनाओं के बाद चीन को अहसास हुआ कि उसे अब बेहतर तैयारी की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद भारत के साथ सीमा पर चीनी तैनाती में बदलाव भी आया है।

उन्होंने कहा कि चीन के सैनिकों की भर्ती कम अवधि के लिए होती है इसके अलावा उनके पास हिमालय जैसी पहाड़ियों पर लड़ने का ज्यादा अनुभव भी नहीं है। ऐसे में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने सीमा पर अपनी तैनाती में बदलाव किया है। बता दें कि बीते साल जून में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों बीच झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी।

इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि हमने इस तरह से तैयारी की है कि हमारे सैनिक दोनों सीमा पर तैनाती के लिए तैयार हैं और सीमाओं की सुरक्षा में सक्षम हैं। मीडिया कर्मियों द्वारा प्रश्न पूछने पर कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि

जम्मू-कश्मीर के लोग अमन के तरफदार हैं, वो शान्ति चाहते हैं। कई सालों तक वहां के लोगों ने हिंसा देखी है। अब वो शांति की उम्मीद कर रह हैं। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 के निष्प्रभावी होने के बाद लोगों को शान्ति के आने की उम्मीद बढ़ गई हैं।

नेहा शाह

Next Story
Share it