आज के इतिहास को याद कर पीएम मोदी ने कहा- कभी भूला नहीं जा सकता आपातकाल का वह दौर

  • whatsapp
  • Telegram
आज के इतिहास को याद कर पीएम मोदी ने कहा- कभी भूला नहीं जा सकता आपातकाल का वह दौर
X

भारत के इतिहास में आज ही के दिन 25 जून 1975 में देशभर में आपातकाल लगाने का एलान किया गया था. तात्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश पर यह आदेश दिया गया था. आज आपातकाल की 46वीं बरसी है. इस दिन को याद करते हुए तमाम राजनीतिक नेताओं ने ट्वीट किए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में आपातकाल को एक 'काले अध्याय' के रूप में जाना जाता है.

25 जून 1975 के दिन को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में आपातकाल एक 'काला अध्याय' है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया, 1975 से 1977 के समय में जो विनाश देखा गया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता, किस प्रकार हमारी लोकतांत्रिक भावनाओं को कुचला गया था. हम उन सभी महानुभावों को याद करते हैं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया तथा भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की.

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "देश की लोकतांत्रिक परंपराओं पर कुठाराघात करने के लिए जिस तरह संविधान का दुरुपयोग हुआ उसे कभी भूला नहीं जा सकता. आज भी वह दौर हम सभी की यादों में ताजा है. इस दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश में आंदोलन भी हुए और लोगों ने न जाने कितनी यातनायें सहीं. उनके त्याग, साहस और संघर्ष को हम आज भी स्मरण करते हैं और प्रेरणा प्राप्त करते हैं. लोकतंत्र की रक्षा में जिन लोगों की भी भूमिका रही है, मैं उन सभी को नमन और अभिनंदन करता हूं."

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि 'एक परिवार के विरुद्ध उठने वाली आवाज को दबाने के लिए लगाया गया आपातकाल आजाद भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है'.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it