कल शाम को होगा केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल, होगी अब तक की सबसे युवा कैबिनेट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कल शाम को होगा केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल, होगी अब तक की सबसे युवा कैबिनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. कल शाम छह बजे के करीब नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मोदी अपने मंत्रिमंडल में युवाओं को तरजीह देने जा रहे हैं. साथ ही उच्च शिक्षा वाले सांसदों को भी मौका मिल सकता है. कल दो दर्जन से अधिक नए चेहरे को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. जानकारों की मानें तो इस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ये भारत के इतिहास का सबसे युवा मंत्रिमंडल हो जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार कई युवा चेहरों को इसमें तरजीह दी जाएगी, जिसके चलते मंत्रिमंडल की औसत आयु काफी कम हो जाएगी. नए मंत्रिमंडल में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा होने वाली है.

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि यूनियन कैबिनेट में बिहार से चार नेताओं को शामिल किया जा सकता है. बिहार से जिन चार नेताओं को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है- उनमें जनता दल से दो, लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस के गुट से एक और बीजेपी के एक नेता शामिल हो सकते हैं. खबर है कि कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले नेताओं को दिल्ली बुलाया जा रहा है. दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं में पिछले साल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता नारायण राणे शामिल हैं. इसी के साथ अपना दल की अनुप्रिया पटेल को भी राजधानी बुलाया गया है. बता दें कुछ दिन पहले पटेल ने गृह मंत्री से मुलाकात भी की थी.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it