भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

  • whatsapp
  • Telegram
भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
X

भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तथा यातायात बाधित होने और निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी है. IMD के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मानसून के कारण एक हफ्ते तक 'हल्की से मध्यम' बारिश हो सकती है. बता दें कि 15 मिलीमीटर से कम की बारिश को हल्की, 15 से 64.5 मिमी के बीच को मध्यम, 64.5 से 115.5 मिमी के बीच को भारी, 115.6 से 204.4 मिमी के बीच को बहुत भारी बारिश माना जाता है. वहीं 204.4 मिमी से अधिक की बारिश को अत्यधिक भारी बारिश माना जाता है.

वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के दौर के बीच गंगा नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है. राजधानी के ज़िला प्रशासन ने बताया कि गंगोत्री धाम के पास पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी बारिश के चलते गंगा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी उत्तराखंड के कई ज़िलों में बहुत भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं इसलिए पहाड़ी इलाकों में लोग खास तौर पर ज़्यादा सावधान रहें.

Tags:    Weather report
Next Story
Share it