कोवैक्सीन-कोविशील्ड का मिक्स डोज कोरोना पर ज्यादा असरदार, आईसीएआर ने दी जानकारी

  • whatsapp
  • Telegram
कोवैक्सीन-कोविशील्ड का मिक्स डोज कोरोना पर ज्यादा असरदार, आईसीएआर ने दी जानकारी
X

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने रविवार को दावा किया कि कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के मिक्स डोज का लोगों पर बेहतर असर दिखाई दे रहा है। आईसीएमआर के शोध में पाया गया है कि एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म के आधार पर दो वैक्‍सीन को जब मिलाया गया तो उसके काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले। इससे न केवल कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सका बल्कि इससे शरीर में अच्‍छी इम्‍यूनिटी भी बनती देखी गई।

बीते महीने हीDCGI के एक विशेषज्ञ पैनल ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सनी की मिश्रित खुराक पर एक अध्ययन करने की सिफारिश की थी। इतना ही नहीं इस पैनल ने भारत बायोटेक को उसकी कोवैक्सीन और प्रशिक्षण स्तर के संभावित एडेनोवायरल इंट्रानैसल टीके BBV154 के परस्पर परिवर्तन पर अध्ययन करने के लिए मंजूरी देने की भी सिफारिश की थी, लेकिन हैदराबाद स्थित कंपनी को अपने अध्ययन से 'परस्पर परिवर्तन' शब्द हटाने को कहा है और मंजूरी के लिए संशोधित प्रोटोकॉल जमा कराने को भी कहा गया है।

Tags:    IcmrVaccine
Next Story
Share it