मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी के इन इलाकों में हल्की बारिश की जताई संभावना
सावन के महीने में उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों मे झमाझम बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में बारिश का...
सावन के महीने में उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों मे झमाझम बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में बारिश का...
सावन के महीने में उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों मे झमाझम बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी के कई इलाकों में आज यानी 9 अगस्त को एक बार फिर से झमाझम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो घंटे में दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश देखने की मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, खरखौदा, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, खतौली, बागपत, खेकड़ा, बड़ौत, अनूपशहर, अतरौली, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिल्लारी, चंदौसी, बहजोई, रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
गौरतलब है कि बीते दिन भी दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। भले ही लोगों को भारी बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन दूसरी तरफ जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।