ड्रोन से अमृतसर में गिराए हथियार, पंजाब के डीजीपी ने दी जानकारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ड्रोन से अमृतसर में गिराए हथियार, पंजाब के डीजीपी ने दी जानकारी

पाकिस्तान आतंक का कहर बरपाने के लिए भारत के खिलाफ हर दिन नई-नई साजिशे रच रहा है. पाकिस्तान में अब ड्रोन को अपना बड़ा आतंकी हथियार बना लिया है. पाकिस्तान ने ड्रोन से अमृतसर के ग्रामिण इलाकों में सात थैलियों में भरकर हथियारों का जखीरा भेजा था. पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की इस नापाक करतूत का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पंजाब के डीजीपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान पार से ये टिफिन बम ड्रोन के जरिए गिराया गए हैं. टिफिन बम गिराने के बाद ड्रोन वापस पाक सीमा में लौट गए हैं. डीजीपी ने बताया कि भारत पाक सीमा पर 7 और 8 अगस्त को ड्रोन देखे गए थे. गौरतलब है कि पंजाब में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं और चप्पे-चप्पे तक तलाशी ली जा रही है. इसी दौरान पंजाब पुलिस को पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध वस्तु फेंके जाने की सूचना मिली थी. जांच के दौरान पता चला कि ड्रोन के जरिए फेंकी गई संदिग्ध वस्तु IED टिफिन बम है। टिफिन में 5 हैंड ग्रेनेड भी मिले हैं.

Tags:    punjabPakistan
Next Story
Share it