तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारत को लेकर महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल, कहीं ये बात

  • whatsapp
  • Telegram
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारत को लेकर महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल, कहीं ये बात
X

तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और अब जल्दी तालिबानी सरकार का गठन भी हो सकता है. अब भारत में कुछ राजनीतिक नेता जम्मू कश्मीर को लेकर तालिबान से तुलना कर रहे हैं और केंद्र सरकार के चुनौती दे रहे हैं. शनिवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तालिबान से तुलना करते हुए कहा कि देखें कैसे आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान से शक्तिशाली अमेरिका को बाहर निकाल फेका है.

अफगानिस्तान में उपजे नए हालातों के बीच उनका यह बयान सियासत में काफी हचलल मचाने वाला है. मुफ्ती का कहना है कि अफगानिस्तान के हालात को देख लो, जहां से अमरीका जैसे देश को सेना वापस बुलानी पड़ी. उन्होंने कहा कि कश्मीरी कमजोर नहीं हैं, वे बहुत बहादुर और धैर्यवान हैं. जिस दिन सब्र की दीवार टूट जाएगी, तुम परास्त हो जाओगे.

उन्होंने मोदी सरकार से जम्मू कश्मीर की जनता से बातचीत करने और जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की अपील की. महबूबा मुफ्ती ने यह सारी बातें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी मां गुलशन नजीर से करीब तीन घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद पत्रकार वार्ता में कहीं.

Next Story
Share it