मुंबई एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल से लोगों में अफरा-तफरी, पुलिस ने कही ये बात, जानें कारण

  • whatsapp
  • Telegram
मुंबई एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल से लोगों में अफरा-तफरी, पुलिस ने कही ये बात, जानें कारण
X

मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को आज सुबह एक मॉक ड्रिल के चलते खाली करा लिया गया. जिसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई. पुलिस ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है. मुंबई पुलिस ने कहा, 'मुंबई एयरपोर्ट पर एक मॉक ड्रिल की जा रही है, किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.' सोशल मीडिया पर मॉक ड्रिल की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एयरपोर्ट से लोग बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.

एएनआई से मुंबई पुलिस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार एक मॉक ड्रिल किया गया. CSMIA और कई के सहयोग से आज सुबह टर्मिनल 2 पर मॉक ड्रिल आयोजित की गयी. सभी सफल मूल्यांकन और जांच के बाद, टर्मिनल को सुरक्षित घोषित किया गया और 11:48 बजे ड्रिल पूरी की गयी.

Next Story
Share it