कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा? जानें वैज्ञानिकों का क्या कहना है
कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को भी संक्रमण का खतरा है। दुनियाभर में ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में वायरस से कोई भी...
कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को भी संक्रमण का खतरा है। दुनियाभर में ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में वायरस से कोई भी...
कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को भी संक्रमण का खतरा है। दुनियाभर में ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में वायरस से कोई भी पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। वैज्ञानिकों का कहना है कि संक्रमण का खतरा किसे है और किसे नहीं ये अभी तक स्पष्ट नहीं है।
ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन का कहना है कि टीका लगवा चुके लोगों का जीवन उन लोगों की तुलना में थोड़ा आसान हो सकता है, जिन्हें अब तक टीका नहीं लगा है। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ खास कम नहीं हो रहे हैं, बल्कि इनमें उतार-चढ़ाव चल रहा है, लेकिन रोजाना 40 हजार से अधिक ही नए मरीज मिल रहे हैं, जो काफी चिंता का विषय है।
कुछ राज्यों में तो संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसमें केरल, महाराष्ट्र आदि शामिल हैं। केरल सरकार ने तो संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू यानी रात का कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है। इन बढ़ते मामलों की वजह से देश में तीसरी लहर आने की संभावनाओं को भी काफी बल मिला है।