बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद: दिल्ली पुलिस ने जेएनयू कैंपस में पथराव की शिकायत की जांच शुरू की

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद: दिल्ली पुलिस ने जेएनयू कैंपस में पथराव की शिकायत की जांच शुरू की

BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री की जेएनयू में स्क्रीनिंग पर बवाल चल रहा है। छात्रों का देर रात तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। छात्रों ने कैंपस में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मार्च शुरू कर दिया इतने में

पुलिस भी आ गई। वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्र जेएनयू कैंपस से वसंत कुंज पुलिस स्टेशन तक विरोध मार्च निकाला। छात्र गुटों की ओर से पथराव के आरोप भी लगाए गए हैं लेकिन पुलिस की ओर से पथराव की पुष्टि नहीं की गई।

बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने के मामले में लेफ्ट विंग और जेएनयू प्रशासन आमने-सामने हैं| एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों के बीच मंगलवार देर रात पथराव हो गया. इस बीच, जेएनयू परिसर में बिजली और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी|

पथराव के बाद नाराज छात्रो ने मार्च निकाला और वसंत कुंज थाने के बाहर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं दिल्ली पुलिस सेंट्रल कंट्रोल रूम के सूत्रों के मुताबिक बवाल को देखते हुए जेएनयू में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है|

Next Story
Share it