कोरोना के ऩए वैरिएंट जे.एन.1 के कारण श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने नववर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं से की खास अपील

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के ऩए वैरिएंट जे.एन.1 के कारण  श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने नववर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं से की खास अपील
X

देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट जे.एन.1 के फैलने से सतर्कता बरतनी फिर से शुरू हो गई है। एक तरफ चंडीगढ़ जैसे शहरों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है वहीं कुछ पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर इसका असर पडऩा तय है। जैसे कि वृंदावन में श्री बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन नए गाइडलाइंस पर विचार-विमर्श कर रहा है। मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड महामारी का खतरा फिर से बढ़ रहा है।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि नववर्ष पर अपने साथ छोटे बच्चे, बुजुर्ग, अस्वस्थ और दिव्यांग को न लाएं। श्रद्धालु व्रत न रखकर आएं और बीमार हैं तो दवा खाकर ही मंदिर में दर्शन करने आएं। 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 640 मामले दर्ज किए गए हैं। एक शख्स की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 हजार 997 हो गई है।

अकेले केरल में 2 हजार 606 एक्टिव मामले हैं। यह देश में सबसे ज्यादा है। यहां 21 दिसंबर को कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज की मौत भी हुई है। राजस्थान के जयपुर में एक महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसका इलाज चल रहा है।

Next Story
Share it