मुद्रा योजना के 10 साल पूरे: पीएम मोदी ने की लाभार्थियों से बातचीत
पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015...


पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015...
पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में इस योजना को गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए शुरू किया था।
इसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को सुविधाजनक बनाना और उद्यमियों को सशक्त बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाला है। उन्होंने बताया कि इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हुआ है।
मुद्रा योजना ने सरकार पर अमीरों की सरकार होने के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है। पीएम मोदी ने बताया कि 33 लाख करोड़ रुपए इस योजना के तहत लोगों को दिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने उनके विश्वास को नहीं तोड़ा। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास के कारण ही 50 हजार रुपए के ऋण से शुरु हुई यह योजना 20 लाख रुपए के ऋण तक पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि छोटी चिज भी बहुत बड़ा बदलाव लाती है। उन्होंने इस बता पर जोर दिया कि देश के लोगों को साथ लेकर देश बनाया जा सकता है।
इस मौके पर लाभार्थियों ने भी अपने अनुभवों को पीएम मोदी के साथ साझा किया।