प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी
X


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिल्‍म अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती पर आज उन्‍हें भावभीनी श्रद्धांजली दी। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज कपूर केवल फिल्‍मकार ही नहीं बल्कि सांस्‍कृतिक दूत थे जिन्‍होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई।

श्री मोदी ने सिनेमा के प्रति राज कपूर के अगाध समर्पण की सराहना की और कहा कि उनकी फिल्‍में कला, भावना और सामाजिक सरोकारों के साथ जनसामान्‍य की आकांक्षाओं और संघर्षों का चित्रण करती थीं। प्रधानमंत्री ने राज कपूर की फिल्‍मों के सशक्‍त पात्रों और यादगार मधुर गीतों का भी उल्‍लेख किया जो आज भी दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों को मंत्रमुग्‍ध करते हैं।

Next Story
Share it