प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में पूसा परिसर से प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में पूसा परिसर से प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करेंगे। कृषि एवं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में पूसा परिसर से प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करेंगे। कृषि एवं...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में पूसा परिसर से प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन, देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गई पहल हैं। दूरदर्शन समाचार के साथ साक्षात्कार में, कृषि मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार 100 कम उत्पादकता वाले जिलों की पहचान करेगी और उत्पादकता बढ़ाने के लिए लक्षित उपायों को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि इन जिलों के किसानों को सिंचाई के रकबे में सुधार और ऋण उपलब्धता से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कम उत्पादकता वाले जिलों की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत के बराबर कर दी जाए तो समग्र राष्ट्रीय उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में वृद्धि भी होगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि भारत दालों का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता होने के साथ-साथ सबसे बड़ा आयातक भी है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि सरकार ने उत्पादन, उत्पादकता और खेती के रकबे को बढ़ाने के लिए दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया है।