केंद्रीय कैबिनेट ने 11,718 करोड़ की जनगणना 2027 योजना और कोपरा MSP की मंज़ूरी दी

  • whatsapp
  • Telegram
केंद्रीय कैबिनेट ने 11,718 करोड़ की जनगणना 2027 योजना और कोपरा MSP की मंज़ूरी दी
X



केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी और बताया कि केंद्र सरकार ने 11 हजार 718 करोड़ रुपये की लागत से भारत की जनगणना 2027 की योजना को मंज़ूरी दे दी है। यह जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी—पहला चरण गृह-सूचीकरण एवं आवास जनगणना का होगा, जिसे अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच पूरा किया जाएगा।

दूसरा चरण फरवरी 2027 में जनसंख्या गणना का होगा। मंत्रिमंडल ने 2026 सीज़न के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी स्वीकृति दी। मिलिंग कोपरा का एमएसपी 12 हजार 27 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा का एमएसपी 12 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके अलावा कोयला लिंकेज की नीलामी के लिए नई कॉल सेतु नीति को मंज़ूरी मिली है। यह नीति नीलामी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल और प्रभावी बनाएगी तथा औद्योगिक उपयोग और निर्यात के लिए दीर्घकालिक कोयला आवंटन सुनिश्चित करेगी।

Next Story
Share it