मन की बात कार्यक्रम की 118वीं कड़ी के लिए श्रोताओं के विचार किये गये आमंत्रित

  • whatsapp
  • Telegram
मन की बात कार्यक्रम की 118वीं कड़ी के लिए श्रोताओं के विचार किये गये आमंत्रित
X


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रविवार 19 जनवरी को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 118वीं कड़ी होगी।

कार्यक्रम के लिए विचार और सुझाव टोल फ्री नं- 1800-11-7800 पर भेजे जा सकते हैं। श्रोता नरेन्‍द्र मोदी ऐप या माई जीओवी ओपन फोरम पर भी आप अपने विचार भेज सकते हैं। इस कड़ी के लिए कल तक सुझाव स्‍वीकार किए जाएंगे।

कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित होगा। यह एआईआर न्‍यूज वेबसाइट और न्‍यूज ऑन एआईआर मोबाइल ऐप पर भी सुना जा सकेगा। यह आकाशवाणी समाचार, डीडी न्‍यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी उपलब्‍ध रहेगा। आकाशवाणी से हिन्‍दी प्रसारण के तुरंत बाद मन की बात कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण होगा।

Next Story
Share it