वन डे में 12000 रनों के साथ विराट कोहली ने तोड़े कई बड़े रिकार्ड्स!

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
वन डे में 12000 रनों के साथ विराट कोहली ने तोड़े कई बड़े रिकार्ड्स!


विराट कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं। विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है जबकि वो एक रिकॉर्ड मेकर ब्रेकर भी है। अब विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।ये कारनामा उन्होंने अपने करियर को 251वें वनडे में किया। इसी रिकॉर्ड के साथ विराट कोहली ने कई सारे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली ने 12 हजार रन 242 पारियों में पूरे किए जबकि महान सचिन तेंदुलकर ने 300, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 314, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 336, श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 379 महेला जयवर्धने ने 399 पारियों में ये कारनामा किया।

इसके अलाव विराट कोहली भारत के लिए 250वां मैच खेलने वाले 8वें बल्लेबाज बने थे जबकि सबसे तेज क्रिकेट में 22 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। बता दें कि विराट कोहली एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज 10 हजार, 11, 12, 13, 14, 15 हजार के अलावा 16 से 22 हजार तक सबसे तेज रन बनाए हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 2 हजार भी पूरे कर लिए थे। इस लिस्ट में वे भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए।

अदिती गुप्ता

Tags:    Virat Kohlirecords
Next Story
Share it