उत्तराखंड: 13 सितंबर से दोबारा शुरू होगी यमुनोत्री धाम की यात्रा
उत्तराखंड: 13 सितंबर से दोबारा शुरू होगी यमुनोत्री धाम की यात्रा यमुनोत्री धाम की यात्रा तेरह सितंबर से एक बार फिर शुरू हो रही है। उत्तरकाशी के...


उत्तराखंड: 13 सितंबर से दोबारा शुरू होगी यमुनोत्री धाम की यात्रा यमुनोत्री धाम की यात्रा तेरह सितंबर से एक बार फिर शुरू हो रही है। उत्तरकाशी के...
उत्तराखंड: 13 सितंबर से दोबारा शुरू होगी यमुनोत्री धाम की यात्रा
यमुनोत्री धाम की यात्रा तेरह सितंबर से एक बार फिर शुरू हो रही है। उत्तरकाशी के धराली में आई विनाशकारी आपदा और विभिन्न हिस्सों में अतिवृष्टि से हुई क्षति के बाद अब जिला प्रशासन यात्रा को सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिये तैयार है। गंगोत्री धाम की यात्रा पहले ही शुरू की जा चुकी है।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के धरासू, नालूपानी, हेलगुगाड़ और डबरानी संवेदनशील स्थानों पर रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है, जहां मशीनरी और टीमें तैनात हैं। यमुनोत्री मार्ग पर जंगलचट्टी, बनास और फूलचट्टी के पास सड़क क्षतिग्रस्त है। जंगलचट्टी में 150 मीटर और बनास में 40 मीटर सड़क ध्वस्त हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग इसे 12 सितंबर तक दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है।
जिलाधिकारी ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि गंगोत्री धाम यात्रा के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें।