उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा में महिला समूहों ने की 13 लाख रूपये की आमदनी

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा में महिला समूहों ने की 13 लाख रूपये की आमदनी
X





पंच केदार में प्रमुख श्री केदारनाथ की यात्रा में इस वर्ष महिला समूहों ने विभिन्न उत्पादों के जरिये 13 लाख रूपये की आमदनी की। इस यात्रा में देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्थानीय उत्पादों से तैयार केदारनाथ ओरसाद सहित अन्य उत्पादों को भी खूब सराहा।

केदारनाथ यात्रा को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस वर्ष रुद्रप्रयाग जिले में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशासन ने खूब प्रेरित किया। यात्रा में शुरुआती दिक्कतों के बावजूद महिला समूहों ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से आजीविका के नए आयाम स्थापित किए हैं। केदारनाथ यात्रा में गंगा दुग्ध उत्पादक स्वयं सहायता समूह मेदनपुर, चंडिका समूह, जय नागराजा समूह, मठियाणा समूह, बिनसर स्वयं सहायता समूह एवं गंगेया स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने केदारनाथ प्रसाद, जिसमें चौलाई के लड्डू, चूरन, बैग, धूप सहित अन्य उत्पादों की बिक्री से 13 लाख रुपये तक का व्यवसाय किया। महिला समूहों ने ऑनलाइन माध्यम से भी लगभग तीन लाख रुपये का प्रसाद बेचा।

मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में महिला समूहों ने बेहतरीन कार्य किया है। आगामी यात्रा से पूर्व सभी समूहों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Next Story
Share it