उत्तराखंड : 14 मई से नैनीताल काठगोदाम से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा होगी शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड : 14 मई से नैनीताल काठगोदाम से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा होगी शुरू
X


आगामी 14 मई से नैनीताल काठगोदाम से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा शुरू होगी । कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।

14 मई को आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा का पहला दल काठगोदाम से रवाना होकर नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही गूंजी पहुंचेगा ..जहां से जॉलिंगकोंग में आदि कैलाश और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 102 यात्रियों ने अब तक यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है। इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रियों के रहने, ठहरने और आवागमन की समुचित व्यवस्था की तैयारी भी कर ली है। साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Next Story
Share it